बीट दारोगा एक सप्ताह बाद निलंबित

संवाद सूत्र, झबरेड़ा: जहरीली शराब कांड में बाल्लुपुर हल्के दारोगा को एक सप्ताह बाद निलंि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 03:00 AM (IST)
बीट दारोगा एक सप्ताह बाद निलंबित
बीट दारोगा एक सप्ताह बाद निलंबित

संवाद सूत्र, झबरेड़ा: जहरीली शराब कांड में बाल्लुपुर हल्के दारोगा को एक सप्ताह बाद निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई भी सीओ की रिपोर्ट पर की गई है। इस मामले में पुलिस की ओर से एसओ, इकबालपुर चौकी प्रभारी, बीट कांस्टेबल पहले ही निलंबित हो चुके हैं।

गुरुवार की रात को बाल्लुपुर और आसपास के क्षेत्रों में जहरीली शराब ने कांड बरपाया था। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने एसओ झबरेड़ा प्रदीप मिश्रा, इकबालपुर चौकी इंचार्ज गंभीर ¨सह तोमर और दो बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था। आबकारी विभाग की ओर से भी 13 अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई, लेकिन इस मामले में बीट दारोगा अनिल बिष्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले सीओ मंगलौर डीएस रावत ने एक रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी को भेजी है। इसमें उन्होंने बताया कि अनिल बिष्ट करीब एक साल से इस बीट में तैनात थे लेकिन उनके स्तर से शराब के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में बीट दारोगा अनिल बिष्ट को भी निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की एसआइटी की ओर से जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी