दिल्ली से चोरी बाइक के साथ एक पकड़ा

संवाद सहयोगी रुड़की दिल्ली से चोरी हुई केटीएम स्पो‌र्ट्स बाइक के साथ पुलिस ने एक युवक को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 05:27 PM (IST)
दिल्ली से चोरी बाइक के साथ एक पकड़ा
दिल्ली से चोरी बाइक के साथ एक पकड़ा

संवाद सहयोगी, रुड़की: दिल्ली से चोरी स्पो‌र्ट्स बाइक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले के दो आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़ी गई केटीएम स्पो‌र्ट्स बाइक की कीमत 2.90 लाख रुपये है। बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी।

कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बोट क्लब के समीप एसआइ अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम को केटीएम स्पो‌र्ट्स बाइक पर आता हुआ एक युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही युवक ने बाइक को मोड़ लिया। इस पर पुलिस टीम को संदेह हुआ। पुलिस ने उसका पीछा किया और बाइक समेत युवक को पकड़ लिया। युवक से बाइक के कागजात दिखाए जाने के लिए कहा गया, लेकिन वह कागजात दिखा नहीं पाया। इस पर पुलिस ने बाइक नंबर से जांच की तो पता चला कि बाइक दिल्ली की है, लेकिन बाइक की नंबर प्लेट और चेसिस नंबर में गड़बड़ी है। बाइक सवार युवक अलीम निवासी माहीग्रान बंदा रोड को कोतवाली लाया गया। युवक ने पूछताछ के दौरान पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। बाइक अफजल निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने चोरी की थी। समीउल्लाह उर्फ राजा निवासी सालियर ने उसे यह बाइक दिलाई थी। 30 हजार रुपये में उसने यह बाइक खरीदी थी। बताया कि राजा एआरटीओ कार्यालय के बाहर दलाल का काम करता है। उसने ही यह बाइक उसे दिलाई थी। उसी ने उसे बाइक पर दिल्ली का फर्जी नंबर लिखने के लिए कहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि समीउल्लाह और अफजल की तलाश की जा रही है। दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाइक एक अप्रैल 2019 को चोरी हुई थी। बाइक के मालिक गौतम शर्मा निवासी तिलक नगर दिल्ली ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस भी इस मामले में कोतवाली रुड़की आकर पूछताछ करेगी।

chat bot
आपका साथी