सिचाई विभाग की जमीन से काटे पेड़

उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग की जमीन से कुछ लोगों ने पेड़ काट दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 07:33 PM (IST)
सिचाई विभाग की  जमीन से काटे पेड़
सिचाई विभाग की जमीन से काटे पेड़

रुड़की: उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग की जमीन से कुछ लोगों ने पेड़ काट दिए। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो पेड़ काटने वाले मौके से भाग निकले।

कलियर नहर पटरी के उत्तर दिशा में कुछ पेड़ हैं। इन पेड़ों पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी चला दी। इस बात की जानकारी तब कुछ लोगों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। यहां पर पेड़ काट रहे लोगों की वीडियो बनाकर जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि किसी ने उनको सफाई करने के लिए भेजा है। वह यहां पर झाड़ियों को काट रहे थे। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। सिचाई विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन पेड़ काटने वाले मौके से भाग निकले। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। (जासं)

chat bot
आपका साथी