रोडवेज बसों में किराया दोगुना, सुरक्षा कुछ नहीं

कोरोना संक्रमण के बीच परिवहन निगम यात्रियों से किराया दोगुना वसूल रहा है लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:13 AM (IST)
रोडवेज बसों में किराया दोगुना, सुरक्षा कुछ नहीं
रोडवेज बसों में किराया दोगुना, सुरक्षा कुछ नहीं

जागरण संवाददाता, रुड़की: कोरोना संक्रमण के बीच परिवहन निगम यात्रियों से किराया दोगुना वसूल रहा है लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है। दो की सीट पर दो एवं तीन की सीट पर तीन यात्रियों को बैठाया जा रहा है।

कोविड-19 की गाइड लाइन का हवाला देकर परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का किराया दोगुना कर दिया था। पहले हरिद्वार 38 रुपये में जा रहे थे, अब किराया 70 रुपये कर दिया है। इसके पीछे निगम का कहना बस में दो की सीट पर एक और तीन की सीट पर दो ही यात्रियों को बैठाया जाएगा। 53 सीट की क्षमता वाली बस में आधी ही सवारी सफर करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। स्थिति यह है कि रोडवेज बसों में सभी सीटों पर सवारियां बैठाने के साथ खड़े होकर भी सफर कराया जा रहा है। इससे शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ रही है। वहीं संक्रमण का खतरा भी बढ़ा हुआ है। यात्री अजय शर्मा, दीपा रानी ने बताया कि रोडवेज बसों में किसी तरह की सुरक्षा नहीं है। बस में चढ़ते समय ना तो थर्मल स्क्रीनिग की जा रही है और ना ही यात्रियों को सैनिटाइजर की सुविधा दी जा रही है। बसों में शारीरिक दूरी का उल्लंघन जारी है। परिचालक इस संबंध में ध्यान नहीं दे रहे हैं। वही इस संबंध में रुड़की डिपो के सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि वह अवकाश पर है। वहीं वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर का कहना है कि अभी कम संख्या में ही बसों का संचालन हो रहा है। कई बार यात्री ही बस में जाने की जिद करते है। जिसकी वजह से बस में अतिरिक्त सवारी हो जाती है।

chat bot
आपका साथी