जेई रिलीव करने को निगम असमंजस में

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:23 AM (IST)
जेई रिलीव करने को  निगम असमंजस में

जागरण संवाददाता, रुड़की: नगर निगम के अवर अभियंता को रिलीव करने को लेकर नगर निगम प्रबंधन असमंजस में है। एक ओर शहरी विकास निदेशालय की निदेशक ने जेई को रिलीव करने के निर्देश दिए हैं, जबकि दूसरी ओर नए अवर अभियंता के रुड़की स्थानांतरण न होने से कार्य प्रभावित होने की चिंता सता रही है।

एक महीने पूर्व शासन ने नगर निगम रुड़की के अवर अभियंता प्रेम शर्मा का स्थानांतरण रुद्रपुर कर दिया था। तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी जेई को निगम ने रिलीव नहीं किया गया, इसके चलते वह रुद्रपुर में ज्वाइनिंग नहीं ले पाए हैं। शहरी विकास निदेशालय की निदेशक राधिका झा ने नाराजगी जताई है। निदेशक ने तत्काल प्रभाव से जेई को रिलीव कर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों का पालन करने की निगम सोच रहा है, लेकिन रुड़की में नए जेई के रुड़की स्थानांतरण न होने से विकास कार्य लंबित होने की चिंता भी सता रही है। दूसरी ओर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व मुख्य नगर अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया का कहना है कि निदेशक की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा। जेई को रिलीव किए जाने पर विचार चल रहा है। उधर, रुड़की में नए जेई भेजने के लिए भी पत्राचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी