हाईवे की मरम्मत को विधायक ने की केंद्रीय मंत्री से वार्ता

जागरण संवाददाता, रुड़की: क्षतिग्रस्त राजमार्ग को लेकर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने केंद्रीय परिवह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:20 PM (IST)
हाईवे की मरम्मत को विधायक ने की केंद्रीय मंत्री से वार्ता
हाईवे की मरम्मत को विधायक ने की केंद्रीय मंत्री से वार्ता

जागरण संवाददाता, रुड़की: क्षतिग्रस्त राजमार्ग को लेकर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से फोन पर वार्ता की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने अवगत कराया कि इस साल में बाईपास को चालू कर दिया जाएगा। इससे पूर्व विधायक ने हाईवे का निरीक्षण किया और गड्ढों को देखकर ¨चता जताते हुए एनएचएआइ के अधिकारियों से फौरी मरम्मत के लिए कहा।

दिल्ली-देहरादून राजमार्ग एसडीएम चौक से लेकर सेना अस्पताल और साउथ सिविल लाइंस तक जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। सड़क की खराब हालत को देखकर गुरुवार को भाकियू के कार्यकर्ताओं ने भी एआरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने क्षतिग्रस्त राजमार्ग का निरीक्षण किया और पाया कि वास्तव में हाईवे की हालत बेहद खराब है। उन्होंने इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को फोन पर पूरे मामले से अवगत कराया। इससे पूर्व वह इस संबंध में पत्र भी केंद्रीय मंत्री को लिख चुके थे। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें बताया कि इस साल तक एनएच-58 के बाईपास(मंगलौर-हरिद्वार) को चालू करा दिया जाएगा। साथ ही सड़क की मरम्मत भी कराई जाएगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि एनएचएआइ के अधिकारियों ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि क्षतिग्रस्त राजमार्ग की जल्द मरम्मत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी