नई लाइनों में लीकेज का सिलसिला जारी

जागरण संवाददाता, रुड़की : उपभोक्ताओं को नई पेयजल लाइनों में लीकेज की समस्या से छुटकारा न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 05:42 PM (IST)
नई लाइनों में लीकेज   का सिलसिला जारी
नई लाइनों में लीकेज का सिलसिला जारी

जागरण संवाददाता, रुड़की : उपभोक्ताओं को नई पेयजल लाइनों में लीकेज की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। इस समय भी शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर लीकेज हो रही है। जिस कारण पानी की बर्बादी होने के साथ ही उपभोक्ताओं को भी पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

नई लाइनों में आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में लीकेज होने से उपभोक्ताओं के साथ ही जल संस्थान की सिरदर्दी भी बढ़ गई है। पश्चिमी अंबर तालाब, इमली रोड, प्रीत विहार, सैनिक कॉलोनी, रामपुर रोड, आवास विकास समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में नई लाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है। इस वजह से सड़कों पर पानी बह रहा है। वहीं लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण कई स्थानों पर पानी के लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। ऐसे में उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। उधर, एशियन डेवलपमेट बैंक (एडीबी) ने पेयजल प्रोजेक्ट के तहत शहर में नई पेयजल लाइन डालने के बाद उपभोक्ताओं को आस थी कि उन्हें बार-बार लाइनों के लीकेज होने की समस्या से निजात मिल जाएगी लेकिन नई लाइनें भी बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल के अनुसार जिस क्षेत्र से भी नई लाइनों में लीकेज की शिकायत मिल रही है, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है। साथ ही एडीबी को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी