बिहार में एनडीए को मिलेगा पूर्ण बहुमतः रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा गठबंधन पूर्ण बहुमत से विजयी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत रंग लाएगी। साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव को कंसवंशी करार दिया।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 04:03 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 04:05 PM (IST)
बिहार में एनडीए को मिलेगा पूर्ण बहुमतः रामदेव

हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा गठबंधन पूर्ण बहुमत से विजयी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत रंग लाएगी। साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव को कंसवंशी करार दिया।
हरिद्वार स्थित पतंजली योग पीठ में चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान पत्रकारो से बातचीत में योगगुरु ने कहा कि वह बिहार में प्रचार के लिए नहीं जाएंगे। बाबा रामदेव के अनुसार अब बिहार जातीगत राजनीति से उपर उठ चुका है और विकास के मुद्दे पर लोग अपनी राय खुलकर रख रहे हैं।
गो मांस को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर योगगुरु बाबा रामदेव ने उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि लालू ने पूरे यदुवंश को कलंकित किया है। लालू यादव कृष्ण के नहीं कंस के वंशज है।
बाबा रामदेव ने कहा कि इस समय देश में गो मांस व गो वंश को लेकर घटिया राजनीति हो रही है। जो ठीक नहीं हैं। यह देश के विकास में बाधक है।
पढ़ें-हाईवे जाम करने के मामले में बाबा रामदेव अदालत में हुए पेश

chat bot
आपका साथी