उत्तराखंड में खुली पहली एमएस धौनी क्रिकेट एकेडमी

उत्तराखंड में पहली एमएस धौनी क्रिकेट एकेडमी की रुड़की के बेलड़ी साल्हापुर में गुरुवार को शुरुआत हो गई। इसमें छह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बचों को क्रिकेट के गुर सिखाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 07:29 PM (IST)
उत्तराखंड में खुली पहली एमएस धौनी क्रिकेट एकेडमी
उत्तराखंड में खुली पहली एमएस धौनी क्रिकेट एकेडमी

जागरण संवाददाता, रुड़की: उत्तराखंड में पहली एमएस धौनी क्रिकेट एकेडमी की रुड़की के बेलड़ी साल्हापुर में गुरुवार को शुरुआत हो गई। इसमें छह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए जाएंगे। एकेडमी में बीसीसीआइ से मान्यता प्राप्त कोच प्रशिक्षण देंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डैरिल कलिनन उपस्थित रहे। डैरिल ने एकेडमी का दौरा किया। साथ ही, इसमें पंजीकरण करवाने वाले बच्चों से मुलाकात भी की। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बीसीसीआइ लेवल सी कोच सत्रजीत लाहिरी ने कहा कि छोटे शहरों में क्रिकेट एकेडमी खोलने का उद्देश्य यहां की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच उपलब्ध कराना है, जिससे इन शहरों के बच्चों में छिपे हुनर को पहचाना और निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धौनी भी छोटे शहर से हैं। आज वे जिस मुकाम तक पहुंचे हैं, उसके लिए उन्होंने भी बेहद संघर्ष किया है। बताया कि एकेडमी के पाठ्यक्रम को एमएस धौनी की ओर से ही अप्रूव किया गया है। लाहिरी ने बताया कि उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों के बच्चे भी एकेडमी में पंजीकरण करवा सकते हैं। उनके अनुसार देशभर में करीब 40 एमएस धौनी क्रिकेट एकेडमी हैं। विदेशों में अभी एक एकेडमी संचालित हो रही है, जबकि दो की जल्द ही शुरुआत होने वाली है। हेड कोच सोहेल रौफ ने कहा कि वैसे तो एमएस धौनी काफी व्यस्त हैं, लेकिन भविष्य में यदि उन्हें समय मिलेगा तो एकेडमी के बच्चों को उनका मार्गदर्शन मिलेगा। वीजी स्पो‌र्ट्स के दीपक मेहंदीरत्ता व अंकित मेहंदीरत्ता ने बताया कि एमएस धौनी क्रिकेट एकेडमी के साथ हुए उनके गठबंधन से बच्चों को अपने हुनर को संवारने का मौका मिलेगा। एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी