तमाम नेताओं की मायावती की रैली पर रही निगाह

बसपा की ओर से आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस और भाजपा के तमाम नेताओं की निगाह लगी रही।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:37 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 11:37 AM (IST)
तमाम नेताओं की मायावती की रैली पर रही निगाह
तमाम नेताओं की मायावती की रैली पर रही निगाह

रुड़की, जेएनएन। हरिद्वार जिले में राजनीतिक दल एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं। बसपा की ओर से आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस और भाजपा के तमाम नेताओं की निगाह लगी रही। रैली में शामिल होने वाले लोगों के बारे में हाईकमान को अपडेट करते रहे।

इस बार प्रत्याशियों को चुनाव के लिए बेहद कम समय मिला है। आम मतदाता इस बार चुप्पी साधे हुए है। आम मतदाता की यह चुप्पी प्रत्याशियों की बैचेनी को बढ़ाए हुए हैं। बसपा की शनिवार को आयोजित रैली के दौरान तमाम नेता अपनी बिरादरी के लोगों का आह्वान करते नजर आए कि इस बार उनको साथ देना है। बीच-बीच में अहसास कराने की कोशिश करते नजर आए कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता प्रत्याशी नहीं पार्टी को वोट देता है। मायावती की रैली पर भाजपा और कांग्रेस के लोगों की निगाह भी लगी रही। पहले तो यहीं जानने की कोशिश में रहे कि कोई बड़ा नेता को पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहा है। इसके अलावा रैली में किसी बिरादरी के लोग है। किस इलाके से ज्यादा लोग पहुंचे है। इन सब बातों को लेकर ही चर्चा होती रही। 

 यह भी पढ़ें: पीएम नरेन्‍द्र मोदी 36 और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी खर्च नहीं कर पाए 32 फीसद सांसद निधि

Loksabha Election 2019: देवभूमि को फिर 'डबल इंजन' से जोड़ने का नमो मंत्र

chat bot
आपका साथी