ऋण मेले की सफलता के लिए सचिवों को जिम्मा

संवाद सहयोगी हरिद्वार सहकारिता विभाग के ऋण मेले को सफल बनाने के लिए विभाग के अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:19 AM (IST)
ऋण मेले की सफलता के लिए सचिवों को जिम्मा
ऋण मेले की सफलता के लिए सचिवों को जिम्मा

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: सहकारिता विभाग के ऋण मेले को सफल बनाने के लिए विभाग के अधिकारियों से लेकर समिति के सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत प्रत्येक समिति से कम से कम पचास-पचास किसानों को मेले में लाने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि ऋण मेले के सफल होने से किसान सरकार की ओर से संचालित ऋण योजना का लाभ उठा सकें।

सरकार की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता ऋण योजना के तहत किसानों को एक लाख रुपये व महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। योजना का अधिक से अधिक किसान और महिला समूह लाभ उठा सकें। इसके लिए सहकारिता विभाग की ओर से ऋण मेले का आयोजन रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया है। इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं किसानों और महिलाओं को ऋण वितरित करेंगे। लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए अपर जिला सहकारी अधिकारियों, एडीओ सहकारिता व समिति के सचिवों को लगाया गया है। इसमें समिति के सचिवों को प्रत्येक समिति से बसों में कम से कम पचास-पचास किसानों को ऋण मेले में लाने के लिए कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक किसान मेले में आकर योजना का लाभ उठा सकें। सहायक निबंधक मान सिंह सैनी की ओर से जारी आदेशों में समिति सचिवों को बसों के नंबर और चालकों के नाम मुख्यालय पर देने होंगे। उन्होंने बताया कि ऋण मेले का मकसद एक ही स्थान पर अधिक से अधिक काश्तकारों को बिना ब्याज का ऋण वितरित करना है।

chat bot
आपका साथी