रुड़की में पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, ढाई करोड़ की नकली दवाइयों का है मामला

रुड़की में ढाई करोड़ की नकली दवा पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीते शुक्रवार को औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 03:19 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 03:19 PM (IST)
रुड़की में पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, ढाई करोड़ की नकली दवाइयों का है मामला
रुड़की में पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।

जागरण संवाददाता, रुड़की। नकली दवा मामले में गिरफ्तार चारों आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर नकली दवा कारोबारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की थी। टीम ने ढाई करोड़ रुपये की नकली दवा बरामद की थी। इस मामले में कुछ और नाम सामने आए हैं, जिनकी घेराबंदी की जा रही है।

औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शुक्रवार को पूरे दलबल के साथ पहले सोलानीपुरम, फिर आदर्शनगर और इसके बाद भगवानपुर के अन्नतपुर नन्हेड़ा में छापे मारे थे। टीम ने इन स्थानों से ढाई करोड़ रुपये की नकली दवा बरामद की थी। दवा बनवाने, नकली दवा बनाने और उनकी सप्लाई करने वाले चार आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। औषधि नियंत्रण विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने सभी नकली दवा को जब्त कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपित विपुल गोयल निवासी वी-4 आदर्श नगर रुड़की, मूल निवासी एमडीए कालोनी मुरादाबाद, गिरीश स्नेही निवासी पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की, दिनेश निवासी सोलानीपुरम रुड़की एवं गौरव त्यागी निवासी मोहनपुरा रुड़की को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में कुछ और नाम भी सामने जा रहे हैं। उनकी भी धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

...तो सेलखड़ी से बनी है दवा

पकड़ी गई सभी नकली दवा के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। औषधि नियंत्रण विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पकड़ी गई दवा के 15 सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा रहा है। लैब की रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि दवा में क्या मिलाया है। प्रथम दृष्टया दवा को देखने पर प्रतीत हो रहा है कि दवाओं में सेलखड़ी आदि जैसा कुछ मिलाया है, जिसके बाद उस पर कोटिंग की गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रुड़की से ढाई करोड़ की नकली दवाएं बरामद, यूपी समेत इन आठ राज्यों में आपूर्ति की बात आई सामने

chat bot
आपका साथी