सीसीटीवी कैमरों से नहीं मिली गुलदार की लोकेशन

गी सईदपुर गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 07:53 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरों से नहीं मिली गुलदार की लोकेशन
सीसीटीवी कैमरों से नहीं मिली गुलदार की लोकेशन

जागरण संवाददाता, रुड़की: गी सईदपुर गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है, लेकिन गुलदार गांव की सीमा छोड़कर लोकेशन बदल चुका है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि पिछले छह दिनों से जंगल में लगे सीसीटीवी में गुलदार की कोई लोकेशन नहीं मिली है।

भगवानपुर क्षेत्र के गी सईदपुर गांव में पिछले करीब सवा माह से गुलदार की चहलकदमी थी। कई बार गुलदार ग्रामीणों को दौड़ा चुका है। गुलदार को पकड़ने के लिए भारतीय वन्य जीव संस्थान की टीम ने भी वन विभाग की टीम को टिप्स दिए थे। जिसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के आसपास जंगल में गहरे गड्ढे बनाकर उन्हें जाल से ढका गया था। साथ ही 11 सितंबर को गांव के आसपास जंगल में कई प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। पिछले करीब छह दिनों से गांव के आसपास गुलदार की लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है। वहीं ग्रामीणों को भी अभी तक गांव और आसपास के जंगल में गुलदार नहीं दिखाई दिया है। वन विभाग की टीम भी मान रही है कि गुलदार अपनी लोकेशन बदल चुका है। वन विभाग के रेंजर मयंक गर्ग का कहना है कि गुलदार एक स्थान पर ज्यादा समय तक नहीं रहता है। इसके चलते ही उम्मीद लग रही है कि गुलदार अपनी लोकेशन बदलकर जंगल या फिर कहीं और चला गया है। बावजूद इसके अभी भी गुलदार को पकड़ने के वन विभाग की टीम अभी भी गांव में ही तैनात रहेगी।

chat bot
आपका साथी