वेंडरशिप खत्म करने की जांच शुरू

हरिद्वार: रेलवे उपभोक्ता एवं विक्रेता समिति लक्सर से सदस्यता समाप्त कर खत्म की गई वेंडरशिप की जांच श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 05:12 PM (IST)
वेंडरशिप खत्म करने  की जांच शुरू
वेंडरशिप खत्म करने की जांच शुरू

हरिद्वार: रेलवे उपभोक्ता एवं विक्रेता समिति लक्सर से सदस्यता समाप्त कर खत्म की गई वेंडरशिप की जांच शुरू हो गई है। लक्सर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खाद्य सामग्री बेचने के लिए रेलवे उपभोक्ता एवं विक्रेता समिति का गठन किया गया है। समिति के सदस्य प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खाद्य वस्तुएं बेचने के लिए अधिकृत किए गए हैं, लेकिन समिति से कुछ सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। सदस्यता समाप्त होने पर इनकी वेंडरशिप भी समाप्त हो गई थी। इन सदस्यों ने गलत ढंग से समिति से सदस्यता समाप्त करने की शिकायत सहकारिता विभाग के अधिकारियों से की थी। आरोप लगाया गया था कि उनकी सदस्यता नियमों के विपरीत समाप्त की गई है। सोमवार को अपर जिला सहकारी अधिकारी आरपी यादव जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने समिति सदस्यों के बयान दर्ज करने के साथ-साथ दस्तावेजों को भी खंगाला। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच करने के लिए विवाद से जुड़े समस्त दस्तावेज मांगे गए हैं, ताकि समस्त विवाद की ठीक ढंग से जांच हो सके। (संस)

chat bot
आपका साथी