.डग्गामार वाहन पकड़ने को सड़क पर उतरे एसडीएम

संवाद सूत्र भगवानपुर एसडीएम ने पुलिस के साथ मिलकर 11 डग्गामार का चालान किया। साथ ही ओवर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 07:49 PM (IST)
.डग्गामार वाहन पकड़ने को सड़क पर उतरे एसडीएम
.डग्गामार वाहन पकड़ने को सड़क पर उतरे एसडीएम

संवाद सूत्र, भगवानपुर: एसडीएम ने पुलिस के साथ मिलकर 11 डग्गामार का चालान किया। साथ ही ओवरलोड को लेकर भी वाहनों की चेकिग की गई। कार्रवाई को देख कई वाहन चालक रास्ते बदलते नजर आए।

भगवानपुर एसडीएम संतोष कुमार पांडे को शिकायत मिल रही थी कि हल्लूमाजरा तिराहे से डग्गामार वाहनों का संचालन हो रहा है। सड़क पर बीच रास्ते पर डग्गामार खड़े होने से जाम लग जाता है। साथ ही हादसे की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पुलिस को कई बार इस बावत अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत के आधार पर गुरुवार को एसडीएम पुलिस को साथ लेकर हल्लूमाजरा तिराहे पर पहुंचे। एसडीएम ने तिराहे से कुछ दूरी पर खड़े 11 डग्गामार को पकड़ लिया। डग्गामार चालकों ने एसडीएम के समक्ष कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाई, लेकिन एसडीएम ने इन सभी डग्गामार का चालान कराया। साथ ही इन्हें डग्गामार के फिर से संचालन करने पर चेतावनी दी है। इसके अलावा सड़क पर आने वाले कई वाहनों की भी चेकिग की गई। सामान लदे कई वाहनों के कागजात के आधार पर लोड चेक किया गया। प्रशासन की कार्रवाई को देख कई वाहन चालक वापस लौट गए तो कई वाहन चालक रास्ता बदलते नजर आए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी