आइजी कुंभ ने ट्रेनिग का जायजा लिया

कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिग का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:47 PM (IST)
आइजी कुंभ ने ट्रेनिग का जायजा लिया
आइजी कुंभ ने ट्रेनिग का जायजा लिया

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिग का जायजा लिया। उन्होंने जनवरी तक ट्रेनिग पूरा करने के निर्देश दिए।

धर्मनगरी में कुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब दो हजार पुलिसकर्मी इस समय एटीसी में आनलाइन ट्रेनिग ले रहे हैं। जनवरी से पहले मेले के लिए करीब 15 हजार पुलिसकर्मियों को ट्रेनिग दी जानी है। गुरुवार को आइजी कुंभ संजय गुंज्याल ने हरिद्वार पहुंचकर ट्रेनिग का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में तैनात पुलिसकर्मी हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे। भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, श्रद्धालुओं से कैसे बरताव किया जाए, बिछुड़ों को उनके परिवार से कैसे मिलाया जाए, इन सभी पहलुओं पर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिग दी जा रही है। आइजी गुंज्याल ने सीसीआर में अधीनस्थों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी