एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा

जागरण संवाददाता, रुड़की: बैंक अधिकारी के घर हुई लाखों की चोरी का मुकदमा एसपी के निद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:30 PM (IST)
एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा
एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा

जागरण संवाददाता, रुड़की: बैंक अधिकारी के घर हुई लाखों की चोरी का मुकदमा एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ है। मामले में पुलिस कई दिन से पीड़ित को जांच के नाम पर टरका रही थी।

प्रतीक ¨सह निवासी लोकमन मोहन, कानपुर निवासी प्रतीक ¨सह रुड़की के बीटी गंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी हैं। वह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शक्तिविहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं। वह दीपावली की छुट्टी में अपने घर गए थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने इनके मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत लाखों का माल समेट लिया था। नौ नवंबर को घर वापस आने पर इन्हें घटना की जानकारी हुई थी। बैंक अधिकारी ने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। पुलिस कई दिन से यह मामला जांच के नाम पर लटकाए हुई थी। पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर प्रतीक ¨सह ने एसपी देहात से मामले की शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी एसपी देहात मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

chat bot
आपका साथी