परिजनों पर लगाया हमला करने का आरोप

जागरण संवाददाता, रुड़की: घर से भागकर शादी करने वाली युवती ने घर आए परिजनों पर हमला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:39 PM (IST)
परिजनों पर लगाया हमला करने का आरोप
परिजनों पर लगाया हमला करने का आरोप

जागरण संवाददाता, रुड़की: घर से भागकर शादी करने वाली युवती ने घर आए परिजनों पर हमला करने का आरोप लगाया। दोनों ही पक्षों ने अब पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी एक किशोरी(17) दो साल पहले चंडीगढ़ सेक्टर 17 में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। किशोरी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते किशोरी अपने प्रेमी के साथ चंडीगढ़ से फरार हो गई थी। किशोरी के परिजनों ने उस समय चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही चंडीगढ़ पुलिस और परिजन किशोरी की तलाश कर रहे है। बुधवार को किशोरी के परिजनों को किसी ने सूचना दी थी कि उनकी बेटी को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजादनगर कॉलोनी में देखा गया है। वह यहां पर किराये का मकान लेकर रह रही है। इसके बाद परिजन आजादनगर में बेटी से मिलने पहुंचे। परिजन उस समय दंग रह गए जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी दो बच्चों को जन्म दे चुकी है। परिजन बेटी और नाती के फोटो लेकर वापस आ गए। उनके जाते ही बेटी ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर परिजनों पर हमला करने का आरोप लगाया। जब पुलिस ने परिजनों को फोन कर कोतवाली आने को कहा तो वह भी हतप्रभ रह गए। गुरुवार को कोतवाली पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्होंने हमला नहीं किया है। कहा कि उनका बेटी से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन इसके बाद भी बेटी ने तहरीर वापस नहीं ली। जिसके बाद परिजनों ने भी चंड़ीगढ़ में बेटी की गुमशुदगी दर्ज होने का हवाला देते हुए पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि, गंगनहर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने यह मामला चंडीगढ़ का बताया है। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी