हेली सेवा सुचारु करने की मांग

हरिद्वार: टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन ने बैठक कर चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा सुचारू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 07:11 PM (IST)
हेली सेवा सुचारु  
करने की मांग
हेली सेवा सुचारु करने की मांग

हरिद्वार: टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन ने चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा सुचारु करने और यात्रा पर जाने वाले वाहनों के किराये में बढ़ोत्तरी और ट्रैवल एजेंसियों का पंजीकरण करने की मांग की है।

श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सुचारु नहीं होने से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, इससे ट्रैवल एजेंटों को भी नुकसान हो रहा है। वक्ताओं ने चारधाम यात्रा के दौरान अनधिकृत वाहनों पर रोक लगाने के लिए ट्रैवल एजेंसियों को पंजीकरण किया जाना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि यात्रा कारोबार में लगे वाहन मालिकों व चालकों के साथ बैठक में तय किया गया है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाहनों के नए रेट निर्धारित किए जाएं। बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक संजय चोपड़ा, महामंत्री सुमित श्रीकुंज, अर्जुन सैनी, धर्मेद्र मिश्रा, गोपाल प्रधान, सुरेंद्र जैन, अर¨वद, लक्की अहलूवालिया, चंद्रकांत कोठारी, विनोद सैनी, इकबाल ¨सह, बंटी भाटिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी