Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए केवल आरटीपीसीआर नहीं, रजिस्ट्रेशन भी जरूरी

Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ में आने वाले 12 राज्यों के श्रद्धालुओं को केवल आरटीपीसीआर रिपोर्ट के आधार पर बॉर्डर पर एंट्री नहीं मिलेगी। हरिद्वार आने के लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। गलतफहमी के चलते कुछ श्रद्धालु केवल आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर हरिद्वार चले आ रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 10:15 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए केवल आरटीपीसीआर नहीं, रजिस्ट्रेशन भी जरूरी
कुंभ में आने वाले 12 राज्यों के श्रद्धालुओं को केवल आरटीपीसीआर रिपोर्ट के आधार पर बॉर्डर पर एंट्री नहीं मिलेगी।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ में आने वाले 12 राज्यों के श्रद्धालुओं को केवल आरटीपीसीआर रिपोर्ट के आधार पर बॉर्डर पर एंट्री नहीं मिलेगी। हरिद्वार आने के लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। गलतफहमी के चलते कुछ श्रद्धालु केवल आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर हरिद्वार चले आ रहे हैं। उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद ही जिले की सीमा में दाखिल कराया जा रहा है।

देश में कोरोना के मामले फिर से लगातार बढ़ रहे हैं। हरिद्वार कुंभ में उन 12 राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है, जिनमें कोरोना का ग्राफ हाल ही में बहुत तेजी के साथ बढ़ा है। कुंभ मेला पुलिस जिले की सीमाओं पर चेकिंग में जुटी है। सहारनपुर से सटे भगवानपुर बॉर्डर, मुजफ्फरनगर से सटे नारसन बॉर्डर और बिजनौर जिले से सटे चिड़ि‍यापुर बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान 21 मार्च की रात से तैनात कर दिए गए हैं।

एसओपी के अनुसार महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी रजिस्ट्रेशन का एक हिस्सा है। इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा। रजिस्ट्रेशन की स्लिप दिखाने पर ही बॉर्डर से एंट्री दी जा रही है। तीन दिन में ऐसे कई श्रद्धालु बॉर्डर पर रोके गए हैं, जिनके पास आरटीपीसीआररिपोर्ट तो थी, मगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था।

कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि केवल आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट से बॉर्डर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

कुंभ मेला पोर्टल  https://www.haridwarkumbhmela2021.com/ पर रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट सबमिट करनी होती है। इसलिए श्रद्धालुओं से यह अपील की जा रही है कि रजिस्ट्रेशन कराकर ही हरिद्वार आएं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जनपद की तीनों सीमाओं पर चेकिंग के साथ-साथ एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेला आज से, 12 अप्रैल को होगा पहला शाही स्नान; श्रद्धालुओं को निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी