Haridwar Crime: भगवानपुर में पुलिस ने दो नशा तस्करों को धर-दबोचा, मुकदमा दर्ज

Haridwar Crime हरिद्वार जिले की भगवानपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग जगह से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 13 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई है। फिलहाल दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 03:12 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 08:27 PM (IST)
Haridwar Crime: भगवानपुर में पुलिस ने दो नशा तस्करों को धर-दबोचा, मुकदमा दर्ज
भगवानपुर में पुलिस ने दो नशा तस्करों को धर-दबोचा, मुकदमा दर्ज।

संवाद सूत्र, भगवानपुर: Haridwar Crime हरिद्वार जिले की भगवानपुर पुलिस  ने अलग-अलग जगहों से स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार किए हैं। आरोपित यह खेप किसी को बेचने की फिराक में घूम रहे थे।

भगवानपुर पुलिस की दो अलग-अलग टीम शनिवार की रात को गश्त कर रही थी। पुलिस की एक टीम जैसे ही हसनपुर-मदनपुर गांव के मार्ग पर पहुंची तो एक युवक पुलिस को देख कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम तमरेज निवासी मक्खनपुर बताया। आरोपित ने बताया कि उसने यह खेप मोहितपुर गांव में हसीन नाम के एक युवक से खरीदी थी। पुलिस अब इस मामले में हसीन की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम जैसे ही रात के समय तेज्जूपुर गांव से कुछ आगे पहुंची तो फकरेड़ा मार्ग पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6.51 ग्राम स्मैक मिली। आरोपित ने बताया कि यह खेप उसे किसी को बेचनी थी। इसके लिए ही वह यहां पर खड़ा था। आरोपित ने अपना नाम कादिर  निवासी मक्खनपुर बताया। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्रामीण से दस हजार की ठगी

मंगलौर के हथियाथल गांव में स्थित एक कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचे व्यक्ति ने 10 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। गांव निवासी मनोज का गांव में कॉमन सर्विस सेंटर है, जिसमें एक बैंक की ओर से नकद लेनदेन करता है। मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की शाम को एक व्यक्ति उसके सेंटर पर पहुंचा। उसने बताया कि वह ओएलएक्स में पंजीकरण कर ले।

पंजीकरण कराने के साथ ही उसके खाते से दस हजार रुपये कट गए। जब तक वह आरोपित व्यक्ति को पकड़ पाता, तब तक अन्य व्यक्ति की बाइक पर बैठकर वह फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपित का मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर को पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। कोतवाली के एसएसआइ देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: विकासनगर: शक्तिनहर से नशा तस्कर गिरफ्तार, 548 ग्राम ग्राम चरस बरामद

chat bot
आपका साथी