महिला को भेजे मेल का नहीं मिला कोई जवाब

जागरण संवाददाता, रुड़की: अमेरिका की एक महिला द्वारा आइआइटी रुड़की के तीन प्रोफेसर पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 03:00 AM (IST)
महिला को भेजे मेल का 
नहीं मिला कोई जवाब
महिला को भेजे मेल का नहीं मिला कोई जवाब

जागरण संवाददाता, रुड़की: अमेरिका की एक महिला द्वारा आइआइटी रुड़की के तीन प्रोफेसर पर उत्पीड़न का आरोप लगाने का मामला आइआइटी परिसर में पूरे दिन चर्चाओं में रहा। वहीं, पुलिस ने मेल के जरिये महिला से उनका मोबाइल नंबर मांगा है। साथ ही, शिकायत या समस्या को विस्तृत रूप से देने को कहा गया है। पुलिस को अब तक इस मेल का कोई जवाब नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक दो बार मेल भेजे जा चुके हैं।

आइआइटी रुड़की के तीन प्रोफेसर पर अमेरिका की महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं पुलिस मुख्यालय से शिकायत की थी। पुलिस मुख्यालय से कुछ दिनों पहले ही इस मामले की जांच करने के निर्देश एसएसपी रिधिम अग्रवाल को दिए गए थे। इस मामले में लक्सर की एएसपी रचिता जुयाल ने आइआइटी पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही, उन्होंने उन प्रोफेसर के बयान भी लिए। मामले में एएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता को दो मेल भेजे जा चुके हैं। जिसमें उनसे शिकायत का विस्तृत ब्योरा देने को कहा गया है। साथ ही, उनका फोन नंबर भी मांगा गया हैं, ताकि उनसे बात की जा सके, लेकिन अभी तक महिला की ओर से मेल का कोई जवाब नहीं दिया गया है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर दिन भर आइआइटी परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।

chat bot
आपका साथी