जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक, पुलिस ने किसी तरह मामला कराया शांत

जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों मे नोकझोंक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 03:32 PM (IST)
जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक, पुलिस ने किसी तरह मामला कराया शांत
जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक, पुलिस ने किसी तरह मामला कराया शांत
कलियर, जेएनएन। रांघड़वाला गांव में जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों मे नोकझोंक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन की टीम इस भूमि की पैमाइश करेगी। तब तक पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। 
दरअसल, कलियर क्षेत्र के गांव रांघड़वाला में एक जमीन को लेकर गांव के ही दो पक्षों में विवाद है। सोमवार को एक पक्ष के लोगों ने भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया। इसकी जानकारी होते ही दूसरा पक्ष मौके पर पहुंच गया। लेकिन एक पक्ष ने जेएम के निर्देश दिखाते हुए इस भूमि पर कब्जा करने का दावा किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। मामला मारपीट तक पहुंचता, इससे पहले किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान पुलिस से भी नोकझोंक हो गई। 
कुछ ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने जेएम को फोन पर इस मामले से अवगत कराया। जेएम ने बुधवार को विवादित भूमि की पैमाइश कराने की बात कही। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को अवगत कराया। दोनों पक्ष बुधवार को पैमाइश की बात मानने को तैयार हो गए। 
chat bot
आपका साथी