सीआरपीएफ दारोगा की भूमि से हरे पेड़ काटे

लक्सर कुछ लोगों ने सीआरपीएफ में तैनात दारोगा की भूमि से हरे पेड़ काट लिए। पेड़ काटे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:31 PM (IST)
सीआरपीएफ दारोगा की भूमि से हरे पेड़ काटे
सीआरपीएफ दारोगा की भूमि से हरे पेड़ काटे

लक्सर: कुछ लोगों ने सीआरपीएफ में तैनात दारोगा की भूमि से हरे पेड़ काट लिए। पेड़ काटे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच आरोपित मौके से भाग निकले। पुलिस ने कटे पेड़ कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लक्सर कोतवाली के ढाढेकी गांव निवासी सतीश कुमार सीआरपीएफ में दारोगा हैं। बताया गया कि उनकी पत्नी ने दाबकी गांव के साधुराम से वर्ष 2010 में कुछ भूमि खरीदी थी। जमीन का बैनामा होने के बाद पत्नी के नाम दाखिल खारिज की प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी। पत्नी की मौत हो जाने के बाद फिलहाल उक्त जमीन विरासत के आधार पर उनके नाबालिग बेटे कार्तिकेय के नाम दर्ज है। जमीन पर फिलहाल उन्होंने चारा लगाया है। यहां कुछ पेड़ भी खड़े हैं। बताया गया कि शनिवार शाम कुछ लोग यहां ट्रैक्टर लेकर आए और भूमि पर खड़े जामुन और शहतूत के पांच हरे पेड़ जबरन काट लिए। सतीश के बड़े भाई को किसी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर आरोपित ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने काटे गए पेड़ों को कब्जे में ले लिया। मामले में वन विभाग को भी सूचना दी गई है। मामले में अशोक कुमार की ओर से पुलिस को आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी गई है।(संसू)

chat bot
आपका साथी