जिले में अगले सप्ताह तक 400 शिक्षकों का होगा समायोजन

जागरण संवाददाता, रुड़की: जिले में अगले सप्ताह तक एकल, शिक्षक विहिन विद्यालयों में छात्र संख्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 04:34 PM (IST)
जिले में अगले सप्ताह तक 400 शिक्षकों का होगा समायोजन
जिले में अगले सप्ताह तक 400 शिक्षकों का होगा समायोजन

जागरण संवाददाता, रुड़की: जिले में अगले सप्ताह तक एकल, शिक्षक विहिन विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती की उम्मीद है। विभाग की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुड़की में बैठक आयोजित की गई। करीब चार सौ शिक्षकों के समायोजित होने का अनुमान है।

हरिद्वार जिले के स्कूलों की हालत किसी से छिपी नहीं है। दरअसल जिले में सुगम स्कूलों में तो शिक्षक नहीं है, जबकि दुर्गम स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती मानकों से अधिक है। ऐसे में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसको देखते हुए शासन ने विभाग को शिक्षकों के समायोजन करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को डायट रुड़की में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से उप शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी उप शिक्षा अधिकारियों से ब्लाक में छात्र एवं शिक्षकों की संख्या का अनुपात मांगा है। सभी को एक सप्ताह में सूची तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल ¨सह सैनी ने बताया कि अगले सप्ताह तक समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। करीब चार सौ शिक्षकों का समायोजन होने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी