.खेलों से होता है चरित्र का निर्माण:चौहान

संवाद सूत्र, बहादराबाद: क्रीड़ा भारती संगठन की ओर से मां सरस्वती स्कूल में आयोजित कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 06:13 PM (IST)
.खेलों से होता है चरित्र का निर्माण:चौहान
.खेलों से होता है चरित्र का निर्माण:चौहान

संवाद सूत्र, बहादराबाद: क्रीड़ा भारती संगठन की ओर से मां सरस्वती स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि खेलों से चरित्र और राष्ट्र का निर्माण होता है। इसलिए खेलों में बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्रीड़ा भारती का मुख्य उद्देश्य देश के स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खेलों को बढ़ावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें। खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त कर खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र की भावना का निर्माण हो। क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक सोहनवीर ¨सह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जनपद के धूम ¨सह, मेमोरियल स्कूल सीतापुर, सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल रोशनाबाद, भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार सहित सात स्कूलों का चयन किया गया है। कार्यक्रम जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर में भी होगा। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अमित चौहान, संस्थापक दयानंद चौहान, क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष विनीत चौहान, विभाग प्रचारक शरद कुमार, विपुल कुमार, प्रवीण कुमार, रुबिया, मनमोहन, रोहित कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी