कलियर सालाना उर्स के लिए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

कलियर मेले के सालाना उर्स में अन्य राज्यों से आने वाले जायरीन को राहत मिल गई है। चार जोड़ी ट्रेनों का रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:05 PM (IST)
कलियर सालाना उर्स के लिए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव
कलियर सालाना उर्स के लिए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

रुड़की: कलियर मेले के सालाना उर्स में अन्य राज्यों से आने वाले जायरीन को राहत मिल गई है। चार जोड़ी ट्रेनों का रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है। यह ट्रेनें दो नवंबर तक रुड़की रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी।

कलियर का सालाना उर्स शुरू हो गया है। सालाना उर्स के चलते रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को रुड़की रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। यह ट्रेन पहले रुड़की रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती थी। वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर ने बताया कि कोलकाता से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर, डिब्रूगढ़ से अमृतसर एवं न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर की ट्रेन विभिन्न दिवस पर रुड़की स्टेशन पर रुकेगी। वहीं वापसी में भी यही ट्रेन रुकेगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सभी व्यवस्था कर ली गई है। दो नवंबर तक इन ट्रेनों का ठहराव होगा।(संस)

chat bot
आपका साथी