ॅ26 युवाओं को मिलेगा निश्शुल्क राफ्टिंग प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी हरिद्वार सरकार की ओर से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए तमाम प्रश्ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:18 AM (IST)
ॅ26 युवाओं को मिलेगा निश्शुल्क राफ्टिंग प्रशिक्षण
ॅ26 युवाओं को मिलेगा निश्शुल्क राफ्टिंग प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: सरकार की ओर से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए तमाम प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इससे युवा अपना स्वरोजगार कर सकें। इसी क्रम में पर्यटन विकास विभाग की ओर से हरिद्वार जिले की 19 युवतियों और 7 युवकों को बेसिक राफ्टिग प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। युवाओं को यह प्रशिक्षण टिहरी जिले के गंगा किनारे स्थित कौड़ियाला में दिया जाएगा।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि जिला योजना से आए बजट से युवाओं को निश्शुल्क ट्रेनिग पर भेजा गया है। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिग का बहुत क्रेज है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर यह साहसिक खेल और कार्य की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे भविष्य में इस कार्य से युवाओं को रोजगार मिल सकता है। प्रशिक्षण में युवाओं को ट्रेनरों की ओर से रिवर राफ्टिग का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें राफ्ट को पेंडलिग करना, राफ्ट को सीधा करना, तैरना और रेस्क्यू में दक्ष किया जाएगा। प्रशिक्षण से युवाओं में डर निकलेगा और एडवेंचर कार्य, खेलों में भाग लेने का साहस बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी