खंभा लगाने को लेकर विवाद, हवाई फायरिंग

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 05:10 PM (IST)
खंभा लगाने को लेकर विवाद, हवाई फायरिंग

संवाद सहयोगी, रुड़की

हनुमान कालोनी में बिजली का खंभा लगाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पर तब तक फायरिंग करने के आरोपी मौके से भाग गये। इस संबंध में तहसीलदार के पेशकार ने आरोपी लोगों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है।

तहसीलदार रुड़की के पेशकार सुनील कुमार का हनुमान कॉलोनी में मकान है। उनके मकान के सामने का बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे बदलकर नया खंभा लगाया जा रहा था। शुक्रवार को जब खंभा लगाने का काम शुरू हुआ तो विवाद हो गया। तहसीलदार के पेशकार सुनील कुमार के परिजनों को पास के ही प्रदीप व संदीप आदि लोगों ने खंभा लगवाने से रोका। जिस पर तहसीलदार के पेशकार ने उनसे कहा कि बिजली आपूर्ति सुचारु कराने को खंभा लगना जरूरी है। इस पर प्रदीप व संदीप ने चेतावनी देते हुए खंभा लगाने का काम रुकवा दिया और वह अपने घर चले गये। जिस पर सुनील कुमार के परिजनों ने खंभा लगवाने का काम जारी रखा। सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि इस बीच प्रदीप व संदीप रायफल व अन्य हथियार लेकर दोबारा से घर से आए और उन्होंने धड़ाधड़ दो फायर कर दिए। सुनील कुमार ने गंगनहर कोतवाली प्रभारी को बताया कि एक फायर तो हवाई की गई है पर दूसरी फायर उनके घर को निशाना बनाते हुए की गई। जिससे की उनके परिजनों ने कमरे में जाकर जान बचाई। सुनील कुमार ने तहरीर देकर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में सुनील कुमार ने सहायक पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक देहात को भी शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी दरबान सिंह पंवार ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद तो हुआ है। पर फायरिंग हुई या नहीं, इस बारे में अभी जांच की जा रही है। जिन पर फायरिंग करने का आरोप लगा है उनकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी