उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 02:59 AM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 08:06 PM (IST)
उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जागरण संवाददाता, रुड़की: नगर व देहात क्षेत्र में चल रहे श्रीगणेश महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर निगम में गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित की गई। साथ ही भगवान श्रीगणेश को भोग लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

श्री ओम सेवा संघ की ओर से श्रीगणेश उत्सव के मौके पर प्रथम दिन भगवान श्रीगणेश की मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया। मूर्ति का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत नगर निगम काम्पलेक्स में विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। भगवान श्रीगणेश को भोग लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर पंडित रजनीश शास्त्री, समिति के अध्यक्ष नीरज ठाकुर, अमित कुमार, ऋषभ जैन, कुंवर अग्रवाल, गौरव सैनी, रोहन ग्रोवर आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर श्री जीवन मुक्त प्रेम मंदिर में श्रीगणेश महोत्सव के दूसरे दिन सर्वतोष भद्र मंडल की ओर से सर्वदेव आह्वान पूजन का आयोजन किया गया। इस पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर श्री गणेश मानव एकता समिति के अध्यक्ष शोभित गौतम, राकेश कपूर, सुमित खन्ना आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला। यहां पर रविवार को श्री महागणेश यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के सोलानीपुरम में भी कालोनी के लोगों ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की।

chat bot
आपका साथी