किसानों एवं मिल प्रबंधन के बीच विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

लिब्बरहेड़ी चीनी मिल में गन्ना किसानों एवं मिल प्रबंध तंत्र के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 04:34 PM (IST)
किसानों एवं मिल प्रबंधन के बीच विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
किसानों एवं मिल प्रबंधन के बीच विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

संवाद सहयोगी, मंगलौर: लिब्बरहेड़ी चीनी मिल में गन्ना किसानों एवं मिल प्रबंध तंत्र के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर मिल प्रबंधन ने किसानों को आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह 10 अप्रैल तक का भुगतान भेज दिया जाएगा। साथ ही किसानों की आगामी पेराई सत्र को लेकर जो आशंका है, उनको दूर किया जाएगा।

शुक्रवार को हुई बैठक में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि लिब्बरहेड़ी चीनी मिल की ओर से लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है। अभी तक मिल ने पूरे पेराई सत्र का भुगतान नहीं किया है। जबकि नई फसल तैयार हो चुकी है। साथ ही मिल परिसर में भी किसानों के लिए पिछले साल कोई सुविधा नहीं दी गई। यार्ड आदि की व्यवस्था ठीक नहीं है। इस पर चीनी मिल के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मिल की ओर से 10 अप्रैल तक का भुगतान अगले सप्ताह तक भेज दिया जाएगा। इसके लिए एडवाइज तैयार की जा रही है। साथ ही शनिवार से मिल परिसर में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ओमप्रकाश की अध्यक्षता एवं रवि कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, किरण पाल सिंह, बालेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विवेक लोहान, वीरेंद्र पाल, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी