Haridwar: अचानक लोगों के बीच में पहुंच गए गजराज, चहलकदमी से ग्रामीण परेशान; रेंजर ने उठाया ये कदम

Haridwar इसी बीच हरिद्वार में जंगली हाथी ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहे हैं। क्षेत्र में जंगली जानवरों का आबादी वाले क्षेत्र में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर अलीपुर अहमदपुर ग्रंट पतंजलि बेगमपुर गांव से होता हुआ गंग नहर पार करता हुआ जंगल मे घुस गया। हाथी के घूसने से लोग परेशान हो गए।

By Anoop kumar singh Edited By: Swati Singh Publish:Tue, 16 Apr 2024 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 06:11 PM (IST)
Haridwar: अचानक लोगों के बीच में पहुंच गए गजराज, चहलकदमी से ग्रामीण परेशान; रेंजर ने उठाया ये कदम
अचानक लोगों के बीच में पहुंच गए गजराज, चहलकदमी से ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, बहादराबाद। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। कहीं हाथी तो कही गुलदार के आतंक से लोग परेशान है। इसी बीच हरिद्वार में जंगली हाथी ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहे हैं। क्षेत्र में जंगली जानवरों का आबादी वाले क्षेत्र में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर, अलीपुर, अहमदपुर ग्रंट, पतंजलि , बेगमपुर गांव से होता हुआ गंग नहर पार करता हुआ जंगल मे घुस गया।

हाथी को देखकर लोगों के होश उड़ गए। गनीमत रही की आबादी में हाथी ने किसी को नुकसान नही पहुंचाया, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। वही आबादी में हाथी की चहलकदमी से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग की टीम गजराज को बिशनपुर कुंडी क्षेत्र के जंगल मे छोड़ने में नाकामयाब हो रही है।

झुंड से बिछुड़ कर इलाके में घुसा गजराज

गौरतलब है कि बीते दिन भी अपने झुंड से बिछुड़ कर गजराज बहादराबाद क्षेत्र में लोहे के पुल के पास दो गंगनहर के बीच जंगल मे घुस आया था । जिसपर वन विभाग की टीम ने उक्त जंगल को घेरा हुआ था। लेकिन गजराज अंधेरे में आबादी क्षेत्र में आ धमका। काफी देर तक हाथी आबादी क्षेत्र में ही चहल कदमी करता रहा। ग्रामीणों में दहशत में रहना पड़ रहा है।

रेंजर ने कही ये बात

रेंजर शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि बड़ा जानवर है भटक गया है। हमारा प्रयास है कि वह कई आबादी क्षेत्र में नही आये। जिससे कोई हादसा न हो। जैसे ही वह जंगल से निकलने का प्रयास करेगा। हमारी टीम गजराज के पीछे लगी हुई है। वैसे टीम उसे जंगल के निकालने का प्रयास कर रही है। जिससे कि वह अपने झुंड में जा सके।

chat bot
आपका साथी