बाजारों में ई- रिक्शा की आवाजाही बंद की मांग

संवाद सहयोगी हरिद्वार पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर ज्वालापुर के व्यापारियों के साथ बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:16 PM (IST)
बाजारों में ई- रिक्शा की आवाजाही बंद की मांग
बाजारों में ई- रिक्शा की आवाजाही बंद की मांग

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर ज्वालापुर के व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए सहयोग मांगा। पुलिस ने दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा, जबकि व्यापारियों ने बाजारों में ई-रिक्शा की आवाजाही बंद करने की मांग की।

सोमवार को ज्वालापुर कोतवाली में कोतवाल प्रभारी योगेश सिंह देव ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में बाजारों की यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। व्यापारी सड़क पर सामान न लगाएं। जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, समय रहते उन्हें हटा लें। व्यापारियों को एसएसपी के निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर अतिक्रमण मिलने पर नोटिस जारी किए जाएंगे। वहीं व्यापारियों का कहना था कि बाजार में जाम की समस्या ई-रिक्शा के कारण पैदा हो रही है। जिससे दुपहिया वाहन और पैदल चलने वालों का निकलना मुश्किल हो जाता है। यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि बाजार में ई-रिक्शा की एंट्री त्योहारी सीजन में बंद कर दी जाएगी। बैठक में चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक, रवि धींगड़ा, विक्की तनेजा, विपिन गुप्ता, इरफान अंसारी, मनजीत, अमर आदि मौजूद रहे। त्योहारी सीजन के लिए पार्किंग तय

यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने बताया कि ज्वालापुर में चौपहिया वाहनों के लिए तीन पार्किंग तय की गई हैं। सेक्टर टू बैरियर की ओर से आने वाले ग्राहक अपने वाहन ज्वालापुर इंटर कॉलेज, फाटक से लेकर रेलवे स्टेशन के बीच सड़क किनारे की पार्किंग में और पंजाबी धर्मशाला की ओर से आने वाले ग्राहक वाहनों को रेल पुलिस चौकी के सामने पार्किंग में खड़े कर सकते हैं। ज्वालापुर में दीपावली तक वन-वे ट्रैफिक

हरिद्वार: त्योहारी सीजन में ज्वालापुर के बाजारों में भीड़ को देखते हुए दीपावली तक वन-वे ट्रैफिक लागू कर दिया गया है। यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने बताया कि सेक्टर टू बैरियर से ज्वालापुर जाने वाले निर्धारित रूट से रेलवे फाटक की ओर जाएंगे। निजी वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। सवारी वाहन रेलवे रोड से पुराना ट्रक यूनियन होते हुए जटवाड़ा पुल जाएंगे। जबकि जटवाड़ा पुल से सेक्टर टू बैरियर की तरफ जाने वाले वाहन ऊंचे पुल से होते हुए आर्यनगर, शंकर आश्रम तिराहा से रानीपुर मोड, भगत सिंह चौक होकर गुजरेंगे। यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने बताया कि बाजार में ई-रिक्शा की आवाजाही चारों तरफ से बंद रहेगी। ई-रिक्शा, आटो व फोर व्हीलर भी रेल चौकी से आगे बाजार में नहीं जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी