अभियान चलाकर किया डेंगू का लार्वा नष्ट

जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एमएस राणा के नेतृत्व में डेंगू रोधी अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:35 PM (IST)
अभियान चलाकर किया डेंगू का लार्वा नष्ट
अभियान चलाकर किया डेंगू का लार्वा नष्ट

हरिद्वार: जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एमएस राणा के नेतृत्व में डेंगू रोधी अभियान चलाया गया।

इसके तहत जिला पंचायत कार्यालय और आवासीय परिसर के अलावा शॉपिग कॉम्पलेक्स ज्वालापुर, लालढांग, भगवानपुर, रायसी, लक्सर, जिला पंचायत फारबिडन अस्पताल रुड़की, जिला पंचायत गेस्ट हाउस, जिला पंचायत मार्केट सिविल लाइंस रुड़की, रामनगर, लंढौरा, लक्सर, झबरेड़ा आदि स्थानों पर सर्वे कर डेंगू का लार्वा नष्ट कराया गया। सार्वजनिक स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया। स्थानीय निवासियों को डेंगू के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी भी दी गई। (जासं)

chat bot
आपका साथी