सागर रत्ना की फ्रेंचाइजी के नाम पर फिजियोथेरेपिस्ट से ठगी, आनलाइन संपर्क कर लगाया पौने तीन लाख का चूना

आर्यनगर में पीर वाली गली निवासी डा. राजीव चतुर्वेदी पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। डा. राजीव चतुर्वेदी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज में सागर रत्ना रेस्टोरेंट से जुड़ने की बात कही गई।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Sep 2022 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Sep 2022 05:52 PM (IST)
सागर रत्ना की फ्रेंचाइजी के नाम पर फिजियोथेरेपिस्ट से ठगी, आनलाइन संपर्क कर लगाया पौने तीन लाख का चूना
पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामला जांच के लिए साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: दक्षिण भारत के मशहूर सागर रत्ना रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर एक फिजियोथेरेपिस्ट को साइबर ठगों ने पौने तीन लाख का चूना लगा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामला जांच के लिए साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया है।

मैसेज में सागर रत्ना रेस्टोरेंट से जुड़ने की कही बात

आर्यनगर में पीर वाली गली निवासी डा. राजीव चतुर्वेदी पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। डा. राजीव चतुर्वेदी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज में सागर रत्ना रेस्टोरेंट से जुड़ने की बात कही गई, जिस पर विश्वास करते हुए उन्होंने भेजे गए एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया। बताया कि एप डाउनलोड करने के दौरान ही उनका फोन व क्रेडिट कार्ड डिटेल हैक हो गया और कई मैसेज मोबाइल फोन पर आने लग गए।

मामले को जांच के लिए साइबर सेल को क‍िया ट्रांसफर

साइबर ठगी का संदेह होने पर उन्होंने फौरन अपना क्रेडिट कार्ड ब्लाक कराते हुए शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, तब तक उनके क्रेडिट कार्ड से करीब पौने तीन लाख की रकम ट्रांसफर कर ली। ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्जकर मामले को जांच के लिए साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।

बदमाशों की तलाश शुरू, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा

भगवानपुर: सिसौना स्थित जनसेवा केंद्र से 50 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में मौके से बरामद बाइक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, जिसके आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

गल्ले से 50 हजार रुपये की रकम उठाकर फरार

भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में कलीम ने जनसेवा केंद्र खोल रखा है। शनिवार रात करीब सवा आठ बजे बाइक सवार दो युवक मास्क लगाकर वहां पहुंचे। उन्होंने कलीम से बातचीत शुरू की। इसके बाद जैसे ही कलीम अंदर की तरफ गया तो दोनों युवक गल्ले से 50 हजार रुपये की रकम उठाकर फरार हो गए। शोर मचाने पर कलीम का दोस्त वहां आया तो उसके साथ धक्का-मुक्की कर बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपितों की बाइक कब्जे में ली थी। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी थी।

आरोप‍ितों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को मौके से जो आरोपितों की बाइक बरामद हुई है उसके नंबर के आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश करने में लगी है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है, जिसके आधार पर पुलिस वारदात करने वाले आरोपितों की तलाश में लगी है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही वारदात करने वाले आरोपितों की धरपकड़ करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस लेनदेन के बिंदु पर भी मामले की जांच कर रही है।

Rishikesh AIIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की ठगी, चार पर मुकदमा दर्ज

chat bot
आपका साथी