पोस्टर प्रतियोगिता में हिमांशी, निहारिका और प्रिया प्रथम

जागरण संवाददाता रुड़की कन्हैया लाल पॉलीटेक्निक में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:25 PM (IST)
पोस्टर प्रतियोगिता में हिमांशी, निहारिका और प्रिया प्रथम
पोस्टर प्रतियोगिता में हिमांशी, निहारिका और प्रिया प्रथम

जागरण संवाददाता, रुड़की: कन्हैया लाल पॉलीटेक्निक में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मंगलवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवियों ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पॉलीथिन एक अभिशाप आदि विषयों पर पोस्टर बनाए।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य अजय अग्रवाल ने देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही स्वयंसेवियों को इनको सफल बनाने में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिग प्रथम वर्ष की निहारिका, हिमांशी एवं प्रिया ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल इंजीनियरिग प्रथम वर्ष से शिवानी एवं स्नेहा सैनी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। वहीं सिविल इंजीनियरिग प्रथम वर्ष से ही आकांक्षा, प्रिया भट्ट एवं पूर्वी चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ. अरुण चमोला एवं इंजीनियर रमन पाल और स्वयंसेवियों में पुलकित भारद्वाज, राहुल वर्मा, शिवम कौशिक, विशाखा धीमान, आकांक्षा, प्रिया भट्ट, स्नेहा सैनी, शिवानी, निहारिका, हिमांशी, पूर्वी चौहान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी