युवती और अधिवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत

संवाद सूत्र, लक्सर: एक ग्रामीण ने गांव की ही एक युवती पर अपने अधिवक्ता के साथ मिलकर धोखाधडी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:04 PM (IST)
युवती और अधिवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत
युवती और अधिवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत

संवाद सूत्र, लक्सर: एक ग्रामीण ने गांव की ही एक युवती पर अपने अधिवक्ता के साथ मिलकर धोखाधडी व कूटरचना कर उसके नाम से फर्जी शपथपत्र बनवाने का आरोप लगाया है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के इस ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दुष्कर्म के नाम पर ब्लैकमेलिंग के एक मुकदमे में वह गवाह था। ग्रामीण ने बताया कि गत एक नवंबर को वह अपने घर पर मौजूद था। इस दौरान युवती उसके घर आई। युवती ने कहा कि वह उसके बच्चों का वजीफा बनवा देगी। वह पढ़ा लिखा नहीं है, केवल हस्ताक्षर करना जानता है। उसने युवती की बात पर विश्वास कर लिया। इसके बाद युवती एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर और उसका एक फोटो लेकर चली गई। आरोप है कि युवती ने अपने अधिवक्ता के साथ मिलकर कूटरचना कर उसके नाम से एक फर्जी शपथ पत्र बनवाकर उसकी नोटरी करा ली। इस शपथपत्र के साथ एक प्रार्थना पत्र तैयार कर उक्त दस्तावेजों को मुकदमे की विवेचना कर रहे विवेचक को प्रस्तुत कर दिया गया। विवेचक ने उसके बयानों की तस्दीक करने के लिए उसे कोतवाली बुलाया तो उसे धोखाधड़ी का पता लगा। मामले में अब सराफत ने युवती पर अपने अधिवक्ता के साथ मिलकर कूटरचना व धोखाधड़ी कर उसके नाम से फर्जी कूटरचित शपथपत्र बनाकर पुलिस को देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी