- सीएम की जनसभा को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, रुड़की : अटल आयुष्मान योजना के शुभारंभ को लेकर 19 जनवरी को नेहरू स्टेडियम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:06 PM (IST)
- सीएम की जनसभा को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
- सीएम की जनसभा को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, रुड़की : अटल आयुष्मान योजना के शुभारंभ को लेकर 19 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ¨सह रावत की जनसभा होगी। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

नहर किनारा स्थित कैंप कार्यालय में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काफी भीड़ जुटने की संभावना है। इसलिए जनसभा की व्यवस्थायें संभालने के लिये कार्यकर्ताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहना चाहिए। साथ ही विधायक ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके चक्रपाणि ने अटल आयुष्मान योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में सभी क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के गोल्डन कार्ड बनाए जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग की हरिद्वार एवं रुड़की की टीम भी अपना कैंप आयोजित करेगी। इस अवसर पर संजय चौधरी, जेपी शर्मा, अजय शर्मा, हरपाल सैनी, राजकुमार, चंद्रकांता भास्कर, हेमलता चौधरी, नवनीत कुमार गर्ग, हेमा बिष्ट, रविंद्र सिंह, हरीश शर्मा, सुमित कुमार अग्रवाल, पूनम ¨सह, सील धारा, प्रशांत शुक्ला, राखी शर्मा, गीता कार्की, सरस्वती, अंशुल त्यागी, शक्ति राणा, नितिन त्यागी, शैलेंद्र राणा, तनुज राठी, शोभित गौतम, प्रमोद सैनी, अमन सैनी, राहुल भट्टं आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी