नहर बंदी में गंगा से निकाला दो मैट्रिक टन कचरा

संवाद सहयोगी हरिद्वार बीइंग भगीरथ मिशन के श्रमदानियों ने नहर बंदी पर विशेष स्वच्छता अभियान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:20 AM (IST)
नहर बंदी में गंगा से निकाला दो मैट्रिक टन कचरा
नहर बंदी में गंगा से निकाला दो मैट्रिक टन कचरा

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: बीइंग भगीरथ मिशन के श्रमदानियों ने नहर बंदी पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उनकी टीम गोविदपुरी से गंगा में उतरकर करीब दो मैट्रिक टन मैले कपड़े, प्लास्टिक आदि कचरे को बाहर निकाला।

अभियान के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि बीइंग भगीरथ टीम ने अभियान की शुरुआत गोविदपुरी घाट से की। जहां टीम ने टुकडियां बनाकर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। नगर निगम के कूड़ा वाहनों में डाला। बताया कि अभियान में बीइंग भगीरथ की महिला विग, रानीपुर विग व हरिद्वार इकाई ने श्रमदान किया। इस अवसर पर महिला विग से नीरज शर्मा व सीमा चौहान ने बताया की नहर बंदी के दौरान गंगा में काफी मात्रा में गंदगी व्याप्त थी, जिसे मिशन के स्वयंसेवियों ने गंगा तल में उतरकर साफ किया है। टीम के सदस्य हर्षद व रवि ने कहा की टीम कचरा प्रबंधन व गंगा में डाली जा रही गंदगी को उपयोगी वस्तुएं बनाने पर जोर दे रही है। टीम गंगा किनारे छोड़े जाने वाले कपड़ों से दरी व मंदिरों के फूलों से सुगंधित धूप बनाने के सफल प्रयोग कर रही है। तन्मय शर्मा व हितेश ने बताया नहर बंदी के दौरान बीइंग भगीरथ, शांतिकुंज, पीएसी, पतंजलि व बीएचइएल के साथ अभियान चलाएगी। सफाई अभियान में विपिन सैनी, मधु भाटिया, इंद्रपाल, जितेंद्र, रेखा मालिक, रुचिता, देविशा, शिवम चौहान, दिव्यांशु, आदित्य, जनक सहगल, अरविद आर्य, सुशांत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी