सीडीआइ ने की जांच पूरी, रिपोर्ट सौंपी

संवाद सूत्र, लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति में पर्ची वितरकों में नियुक्ति में गड़बड़ी के माम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 09:06 PM (IST)
सीडीआइ ने की जांच पूरी, रिपोर्ट सौंपी
सीडीआइ ने की जांच पूरी, रिपोर्ट सौंपी

संवाद सूत्र, लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति में पर्ची वितरकों में नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले में जांच अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट सहायक गन्ना आयुक्त को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट में नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई है। मामले में सहायक गन्ना आयुक्त ने अब पीआरडी विभाग की ओर से जारी पत्र पर विभाग से जवाब मांगा है।

सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में पिछले दिनों पीआरडी विभाग के माध्यम से दस पर्ची वितरकों की नियुक्ति का मामला सामने आया था। गन्ना समिति के कर्मचारियों व भारतीय किसान संघ की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी होने तथा समिति के विशेष सचिव व निदेशकों के निकट संबंधियों को गलत तरीके से नियुक्ति दिए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। मामले में उपजिलाधिकारी अपनी जांच पूरी कर जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेज चुके हैं, जबकि सहायक गन्ना आयुक्त की ओर से लिब्बरहेडी गन्ना समिति में तैनात सीडीआइ आशीष नेगी को प्रकरण की जांच सौंपते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। मामले में जांच अधिकारी आशीष नेगी ने भी अपनी जांच पूरी कर ली है। आशीष नेगी की ओर से जांच रिपोर्ट सहायक गन्ना आयुक्त को सौंप दी है। बताया गया कि सीडीआइ की जांच में भी नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी होने की बात सामने आई है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र ¨सह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई है। प्रकरण में कथित तौर पर पीआरडी विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र के आधार पर नियुक्ति होने की बात कही जा रही थी। हालांकि पीआरडी विभाग की ओर से पहले ही उनके विभाग की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी होने से इन्कार किया गया है। जांच रिपोर्ट में इसका उल्लेख नहीं किया गया है। इसे देखते हुए मामले में कार्रवाई से पूर्व पीआरडी विभाग से उक्त पत्र के संबंध में जवाब मांगा गया है। विभाग की ओर से जवाब मिलने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी