.जाम का झाम, दूध और ब्रेड भी मिले नौ बजे बाद

जागरण संवाददाता रुड़की अभी तक तो सप्ताहांत पर ही जाम लगने की बात कही जा रही थी लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:34 AM (IST)
.जाम का झाम, दूध और ब्रेड भी मिले नौ बजे बाद
.जाम का झाम, दूध और ब्रेड भी मिले नौ बजे बाद

जागरण संवाददाता, रुड़की: अभी तक तो सप्ताहांत पर ही जाम लगने की बात कही जा रही थी, लेकिन सप्ताह के शुरुआत में ही शहरवासियों और शहर से गुजरने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा। शाम के समय तो हाईवे के चौराहे पार करना मुश्किल हो गया। सोमवार को हालत यह रहे कि शहर में लोगों को दूध और ब्रेड भी सुबह नौ बजे बाद नसीब हो पाया।

रुड़की से होकर गुजरने वाले चारधाम के यात्रियों को हर दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को उम्मीद जगी थी कि शायद जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सुबह सेना चौराहे से लेकर ओवरब्रिज तक लंबा जाम लग रहा। सामान्य दिनों में प्रात: साढ़े चार बजे तक रुड़की शहर के अंदर आ जाने वाली दूध, ब्रेड आदि की गाड़ियां भी जाम की वजह से सुबह साढ़े आठ बजे बाद ही शहर में पहुंच पाई। जिसकी वजह से शहर में दूध व ब्रेड की सप्लाई भी सुबह नौ बजे बाद ही हो पाई। वहीं, विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के वाहन भी जाम में फंसे रहे। वहीं, दोपहर के समय दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर भी जाम लगा रहा। सेना चौराहे, रोडवेज बस अड्डे और मलकपुर चुंगी पर जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया। शाम के समय तो शहर के चौराहों को पार करना मुश्किल हो गया। वहीं, कैनाल रोड पर भी वाहनों के आने की वजह से जाम की स्थिति बनी रही। नगर निगम पुल, नए पुल पर भी जाम ने लोगों का पसीना निकाल दिया। देर रात तक जाम की यही स्थिति बनी रही।

chat bot
आपका साथी