गुरुकुल महाविद्यालय में दोनों पक्षों ने धरने में दिखाया दम

जागरण संवाददाता हरिद्वार गुरूकुल महाविद्यालय ज्वालापुर विवाद में दोनों पक्षों ने अपने-अपने स्तर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 09:36 PM (IST)
गुरुकुल महाविद्यालय में दोनों पक्षों ने धरने में दिखाया दम
गुरुकुल महाविद्यालय में दोनों पक्षों ने धरने में दिखाया दम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर विवाद में दोनों पक्षों ने अपने-अपने स्तर से धरना व बैठक का क्रम जारी रखा। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जांच की मांग की।

यशवंत सिंह चौहान, क्षेत्रपाल सिंह पक्ष के लोगों ने 26 वें दिन भी धरना प्रदर्शन किया। यशवंत सिंह चौहान ने कहा आचार्य हरि गोपाल शास्त्री गुरूकुल महाविद्यालय में पहले प्रवक्ता व प्रधानाचार्य रहे। जो 2011 में सेवानिवृत्त हो गए। महाविद्यालय के आवास में रहने के दौरान एक रूपया भी किराया संस्था को जमा नहीं किया। इसकी और इनके डिग्रियों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा यतीश्वरानन्द अपने अनाधिकृत व्यक्तियों को लेकर जब तक गुरूकुल महाविद्यालय से बाहर नहीं जाते तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। धरने में सतपाल सिंह, दिनेश चौहान, डा यशवंत सिंह चौहान, डॉ महेन्द्र सैनी, अनिल गोयल, श्रवण त्यागी, राकेश चौहान, अमित अग्रवाल, कृष्णपाल सिंह मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार ग्रामीण विधायक पक्ष के लोगों की गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने को समर्थन देने डासना पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानन्द सरस्वती पहुंचे। उन्होंने कहा वह हर स्तर पर साथ हैं।जल्द ही दिल्ली में जंतर - मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस दौरान अमरजीत सिंह, अंकित चौधरी, आशीष रोड, स्वामी यज्ञमुनि, स्वामी विश्वानंद सरस्वती, अमृतानंद, नितिन चौहान, करण सिंह, जगपाल सिंह, बलवंत सिंह चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी