बैंक के सामने डीजे बजाने पर नोकझोंक

संवाद सूत्र, बहादराबाद: धनौरी में एक बैंक के सामने कांवड़ यात्रियों ने डीजे बजाकर जमकर उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 08:37 PM (IST)
बैंक के सामने डीजे  बजाने पर नोकझोंक
बैंक के सामने डीजे बजाने पर नोकझोंक

संवाद सूत्र, बहादराबाद: धनौरी में एक बैंक के सामने कांवड़ यात्रियों ने डीजे बजाकर जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर बैंक कर्मियों और कांवड़ यात्रियों के बीच नोकझोंक हो गई। धनौरी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत कराया।

धनौरी स्थित जिला सहकारी बैंक के गेट के सामने बुधवार को कांवड़ यात्रियों के चार अलग-अलग दलों ने अपनी गाड़ियां रोकी और डीजे की धुनों पर डांस शुरू कर दिया। डीजे की तेज आवाज के चलते बैंककर्मियों को कामकाज में भारी परेशानी होने लगी। काफी देर होने पर भी जब कांवड़ यात्री नहीं गए, तब बैंक कर्मचारियों ने गेट के सामने से गाड़ियां हटाने के लिए कहा। कांवड़ यात्रियों ने गाड़ी हटाने से साफ इनकार कर दिया। जिस पर कांवड़ यात्रियों और बैंककर्मियों में जमकर नोकझोंक शुरू हो गई। मामले को बढ़ते देख बैंक प्रबंधक सुषमा ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। धनौरी चौकी प्रभारी तस्लीम आरिफ टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाबुझाकर किसी तरह से मामले को शांत कराया। चौकी प्रभारी तसलीम आरिफ ने बताया कि बैंक के गेट के सामने खड़ी गाड़ियों में डीजे बजने से बैंककर्मियों को कामकाज करने पर बाधा उत्पन्न हो रही थी। समझाबुझाकर मामला शांत करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी