भेल की चार नान कोर यूनिट बेचने का विरोध

जागरण संवाददाता हरिद्वार सीएफएफपी की सात यूनियनों की बैठक रविवार को हेवी इलेक्ट्रिकल्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 06:26 AM (IST)
भेल की चार नान कोर यूनिट बेचने का विरोध
भेल की चार नान कोर यूनिट बेचने का विरोध

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : सीएफएफपी की सात यूनियनों की बैठक रविवार को हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कस ट्रेड यूनियन के कार्यालय भेल रानीपुर में हुई। इसमें यूनियनों के नेताओं ने कहा कि वह केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, भेल के 36 फीसद शेयर का विनिवेश और भेल की चार नान कोर यूनिटों को बेचने का कड़ा विरोध करते हैं। इसको लेकर सोमवार की शाम को विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।

हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कस ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने केंद्र सरकार मजूदर विरोधी होने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार श्रमिक विरोधी नीतियों से रोजगार खत्म कर रही है। यूनियन भेल के 36 फीसद शेयर के विनिवेश, भेल की चार नान कोर यूनिट को बेचने का कड़ा विरोध करती हैं। एटक सीएफएफपी के महामंत्री सौरभ त्यागी ने कहा पांच नवंबर को दिल्ली में एसआपी व बोनस के लिए संयुक्त समिति की बैठक होनी है। प्रबंधन को 2018-19 के लाभ के आधार पर पिछले वर्ष से 51 फीसद अधिक बोनस तय करते हुए 15 नवंबर तक इसका भुगतान किया जाए। बैठक में उपाध्यक्ष रवि कश्यप, आइडी पंत, मोहित शर्मा, अमित चौहान, संदीप चौधरी, मनमोहन, अरविद कुमार आदि ट्रेन यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी