कोरोना,, जिसे 11 मुल्क की पुलिस नहीं पकड़ सकी, कोरोना ने पकड़ लिया

कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अकेले रुड़की शहर में कोरोना संक्रमण के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन भी नागरिकों को सचेत कर रहा है। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच रुड़की नगर निगम की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म डॉन के अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है। फोटो के नीचे लिखा है कि जिस डॉन को 11 मुल्कों की पुलिस भी नहीं पकड़ सकी। उस डॉन को कोरोना वायरस ने पकड़ लिया है। इसलिए ज्यादा होशियार ना बनिए। सर्तक रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 05:46 PM (IST)
कोरोना,, जिसे 11 मुल्क की पुलिस नहीं पकड़ सकी, कोरोना ने पकड़ लिया
कोरोना,, जिसे 11 मुल्क की पुलिस नहीं पकड़ सकी, कोरोना ने पकड़ लिया

रमन त्यागी, रुड़की: रुड़की में नगर निगम की ओर से लगाए जागरुकता पोस्टर इन दिनों चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं। इसकी वजह इनमें छपा स्लोगन 'जिस डॉन को 11 मुल्कों की पुलिस नहीं पकड़ सकी, उसे कोरोना वायरस ने पकड़ लिया' है। जगह-जगह इस स्लोगन के साथ लगाए गए पोस्टर को देखने के लिए हर किसी के कदम खुद ब खुद रुक जा रहे हैं।

कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अकेले रुड़की शहर में कोरोना संक्रमण के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन भी नागरिकों को सचेत कर रहा है। जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अब रुड़की नगर निगम की ओर से एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में फिल्म डॉन के अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है। फोटो के नीचे लिखा है कि 'जिस डॉन को 11 मुल्कों की पुलिस भी नहीं पकड़ सकी। उस डॉन को कोरोना वायरस ने पकड़ लिया है। इसलिए ज्यादा होशियार न बनिए। सतर्क रहे।' जगह-जगह लगे यह पोस्टर शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। ऊपर की लाइन पढ़ने के बाद हर कोई पोस्टर को पूरा पढ़ रहा है। जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके, इसके लक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई है। नगर आयुक्त नुपूर वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। नागरिकों को खुद इससे बचना है। इसी को ध्यान में रखकर इस पोस्टर को डिजाइन किया गया है। इसको लेकर काफी अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं। निगम का उद्देश्य है कि सभी जागरूक हो और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो उपाय है, उन पर अमल करें।

chat bot
आपका साथी