प्राधिकरण ने पांच व्यवसायिक भवनों का रुकवाया काम

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को बिना अनुमति बन रहे पांच व्यवसायिक भवनों का काम रुकवा दिया है। इन भवन स्वामियों को प्राधिकरण की ओर से नोटिस दिया गया है। उनसे तीन दिन के भीतर निर्माणाधीन भवन का नक्शा प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:30 PM (IST)
प्राधिकरण ने पांच व्यवसायिक भवनों का रुकवाया काम
प्राधिकरण ने पांच व्यवसायिक भवनों का रुकवाया काम

संवाद सहयोगी, रुड़की : हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को बिना अनुमति बन रहे पांच व्यवसायिक भवनों का काम रुकवा दिया है। इन भवन स्वामियों को प्राधिकरण की ओर से नोटिस दिया गया है। उनसे तीन दिन के भीतर निर्माणाधीन भवन का नक्शा प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

क्षेत्र में अवैध निर्माण की सूचना पर प्राधिकरण की टीम ने नारसन, मंगलौर व लंढौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान इन क्षेत्रों में प्राधिकरण को पांच निर्माणाधीन भवन मिले हैं। टीम ने भवन के स्वामियों से निर्माण की अनुमति व प्राधिकरण से पास हुआ नक्शा दिखाने के लिए कहा। प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि भवन स्वामी मौके पर नक्शा या फिर कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिससे पता चल सके कि निर्माण की अनुमति ली गई है। जिसके चलते पांचों भवन के निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया है। तीन दिन के भीतर उन्हें नक्शा प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

टीम में अवर अभियंता संजीव अग्रवाल, रवि कुमार, ललित कुमार, गोविद सिंह आदि के नाम शामिल हैं।

-------

सिविल लाइंस में प्राधिकरण संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण

रुड़की : हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने शनिवार को सहायक अभियंता डीएस रावत के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में उन निर्माणाधीन भवनों को चेक किया। जिन्हें प्राधिकरण ने सील किया हुआ है। साथ ही उन भवनों को देखा, जहां प्राधिकरण ने काम रुकवाया हुआ है। करीब 12 से अधिक भवनों को निरीक्षण के दौरान चेक किया गया।

chat bot
आपका साथी