पतंजलि की महिलाकर्मी के खाते से 47 हजार उड़ाए

संवाद सूत्र, बहादराबाद: पतंजलि योगपीठ की महिला कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाज ने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 08:02 PM (IST)
पतंजलि की महिलाकर्मी के खाते से 47 हजार उड़ाए
पतंजलि की महिलाकर्मी के खाते से 47 हजार उड़ाए

संवाद सूत्र, बहादराबाद: पतंजलि योगपीठ की महिला कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाज ने करीब 47 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित युवती ने थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है।

पुलिस के अनुसार, कानपुर, उप्र के हिंदू सनातन गायत्री यज्ञशाला गंगातट कोयला घाट निवासी लक्ष्मी पुत्री सूर्य राज पतंजलि योगपीठ सेवा सदन में रहती है। लक्ष्मी ने तहरीर में बताया कि वह पतंजलि की कैंटीन में काम करती है। पंजाब नेशनल बैंक रुड़की में उसका खाता है। एक सितंबर को वह बहादराबाद साईं मंदिर के पास एटीएम में रुपये निकालने पहुंची थी। वहीं खड़े एक युवक से मदद मांगते हुए लक्ष्मी ने अपना एटीएम कार्ड उसे थमा दिया। युवक ने एक हजार रुपये निकालकर युवती को पैसे वापस दे दिए। युवक ने उसे नकली एटीएम कार्ड थमा दिया। युवती लौट गई। दोबारा पैसों की जरूरत पड़ने पर युवती फिर एटीएम पहुंची। कार्ड से पैसे नहीं निकलने पर उसने पंजाब नेशनल बैंक रुड़की जाकर जानकारी जुटाई। पता लगा कि उसके खाते में पैसे नहीं है। खाते से अलग अलग तारीख में 47 हजार रुपये निकाले गए। एटीएम कार्ड दिखाने पर नकली निकला। सुनते ही युवती के होश उड़ गये। उसने थाना बहादराबाद पहुंचकर आपबीती सुनाई। पीड़ित युवती ने अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर भी दी। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि लोगो को एटीएम से पैसे निकालते समय सतर्क रहने को कहा गया है। एटीएम पर लगे सीसीटीवी कमरे को खंगाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी