संपूर्ण सृष्टि का ज्ञान संस्कृत भाषा में निहित

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से मंगलवार को दो दिवसीय राज्य स्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 09:58 PM (IST)
संपूर्ण सृष्टि का ज्ञान संस्कृत भाषा में निहित
संपूर्ण सृष्टि का ज्ञान संस्कृत भाषा में निहित

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से मंगलवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन भूपतवाला के महाजन भवन में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि नैनीताल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत ¨सह कोश्यारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत आने वाले दिनों में फिर विश्व गुरु बनेगा। विशिष्ट अतिथि संस्कृत भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रताप ¨सह ने कहा संस्कृत को समृद्ध बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री ने कहा संस्कृत केवल भाषा नहीं यह भारत की आत्मा है। अकादमी के सचिव गिरधर ¨सह भाकुनी ने बताया ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।

पहले दिन वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह नृत्य, कनिष्ठ वर्ग में आशुभाषण, संस्कृत समूह नृत्य, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। अकादमी के शोध अधिकारी डॉ. हरीश गुरुरानी ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपदीय स्तर के विजेता दोनों वर्गो की टीमें इसमें प्रतिभाग कर रही हैं। सभी 13 जिलों के जिला संयोजक अपने साथ टीम लेकर आए हैं। इस दौरान उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश चंद्र अवस्थी, आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भोला झा, डॉ. वाणी भूषण भट्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी