अवैध पार्किंग में दो दर्जन बाइक के चालान

जागरण संवाददाता रुड़की बैंक समेत अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर हाईवे किनारे अवैध रुप से पाक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 07:40 PM (IST)
अवैध पार्किंग में दो दर्जन बाइक के चालान
अवैध पार्किंग में दो दर्जन बाइक के चालान

जागरण संवाददाता, रुड़की: बैंक समेत अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर हाईवे किनारे अवैध रुप से पार्क होने वाले वाहनों के खिलाफ सीपीयू ने अभियान चलाया। सीपीयू ने अभियान चलाते हुए दो दर्जन बाइक का चालान कर दिया। इस दौरान वाहन स्वामियों में हड़कंप रहा।

शहर में सड़कों पर वाहन पार्क किए जा रहे हैं। इसके चलते हाईवे पर हर दिन जाम लग रहा है। कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है। ऐसे में हाईवे पर जाम से परेशानी हो सकती है। इसे लेकर सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हाईवे और शहर के अंदर सड़क किनारे पार्क अवैध रुप से पार्क किए जा रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। सीपीयू की टीम ने सोमवार को गणेशपुर स्थित हाईवे पर बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध रुप से खड़ी की गई 24 बाइक का चालान कर दिया। इससे पहले भी सीपीयू ने रोडवेज बस अड्डे के पास हाईवे किनारे अवैध रूप से पार्क की गई छह कार को क्रेन की मदद से उठाकर टीपी लाइन भिजवाया था। सीपीयू का अभियान चलता देख कई वाहन चालक अपनी बाइक उठाकर भागते नजर आए। यातायात निरीक्षक अकरम का कहना है कि यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी