आचार्यकुलम के छात्रों ने योग में जमाई धाक

सात से नौ नवंबर तक ध्रुव ग्लोबल स्कूल संगमनेर अहमदनगर महाराष्ट्र में आयोजित सीबीएसइ राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में आचार्यकुलम के छात्र-छात्राओं ने अपनी धाक जमाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 07:00 PM (IST)
आचार्यकुलम के छात्रों 
ने योग में जमाई धाक
आचार्यकुलम के छात्रों ने योग में जमाई धाक

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: सात से नौ नवंबर तक ध्रुव ग्लोबल स्कूल संगमनेर अहमदनगर महाराष्ट्र में आयोजित सीबीएसइ राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में आचार्यकुलम के छात्र-छात्राओं ने अपनी धाक जमाई। बालक वर्ग में आचार्यकुलम के अनमोल, दिव्यांशु, विलक्षण, भुवनेश, सुयश ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में 40 टीमों के 200 प्रतिभागी शामिल हुए।

प्रतियोगिता में आचार्यकुलम के बालक वर्ग में अनमोल, दिव्यांशु, विलक्षण, भुवनेश व सुयश ने योग की विशेष कलाओं का प्रदर्शन कर रजत पदक व प्रशस्ति हासिल किया। बालिका वर्ग में सौम्या, विश्वाची, कविता, कनिका, प्रेरणा ने अपनी योग क्षमता का प्रदर्शन कर रजत पदक पाया। ध्रुव ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन संजय मालपानी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके योग कौशल को सराहा। आचार्यकुलम के छात्रों की सफलता पर प्राचार्य केसी पांडे, संस्थान की वंदना मेहता ने खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी